रायपुर: Raipur Fire Substation राजधानी रायपुर में लगातार हो रही आगजनी की घटना को देखते हुए अब रायपुर नगर निगम द्वारा शहर के चारों कोनों में फायर सब स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए प्रशासन अब जगह की तलाश कर रही है।
Raipur Fire Substation दरअसल, राजधानी रायपुर स्थित गुढियारी के भारत माता चौक के पास हुए बिजली विभाग में हुए आगजनी में दमकल की टीम देर से पहुंची थी। इस मामले को आईबीसी24 ने उठाया था। जिसके बाद प्रशासन ने शहर के चारों तरफ फायर ब्रिगेड की गाडियां खड़े करने का फैसला लिया।
जिले की बढ़ती बसाहट और लगातार हो रही आगजनी की घटना को देखते हुए अब रायपुर नगर निगम द्वारा शहर के चारों कोनों में फायर सब स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जगह की भी तलाश शुरू कर दी गई है।
निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा है कि शहर के हर कोने में फायर सब स्टेशन होना जरूरी है। जिससे आगजनी की घटना के समय फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच सके और आगजनी पर तत्काल काबू पाया जा सके। कर्मिशियल क्षेत्रों और हाई राइस बिल्डिंगों के मुताबिक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रखने सब स्टेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।