FIR will be lodged against teachers coming to school after drinking alcohol

शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर दर्ज होगी FIR, देना होगा ऐसा शपथ पत्र, इस जिले में लिया गया फैसला

शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर दर्ज होगी FIR, देना होगा ऐसा शपथ पत्र : FIR will be lodged against teachers coming to school after drinking alcohol

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : November 18, 2022/9:47 pm IST

जशपुर : छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को यह घोषणा पत्र जमा करने का निर्देश दिया है कि वे ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन नहीं करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More : वीर सावरकर पर दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, सीएम भूपेश ने किया समर्थन, भाजपा ने किया पलटवार 

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मधुलिका तिवारी ने कहा कि हाल के महीनों में स्कूलों में शराब के नशे में आने वाले शिक्षकों के मामलों के सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को एक आदेश जारी किया गया था।

Read More : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का टेरर फंडिंग पर बड़ा बयान, कहा- इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए 

आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आचरण नियमावली, 1965 के नियम 23 के अनुसार, सभी सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी नशीले पेय या नशीली दवाओं के प्रभाव में नहीं होने चाहिए।

.Read More : नौकरी से बाहर होंगे ऐसे सरकारी कर्मचारी, छटनी के मुड में राज्य सरकार! दिसंबर में होगी बैठक 

आदेश में कहा गया, ‘‘ अक्सर देखा गया है कि सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब पीकर दफ्तरों/स्कूलों में जाते हैं, जिससे काम प्रभावित होता है और कार्यस्थल का माहौल खराब होता है। शराब के नशे में स्कूल जाने वाले शिक्षकों का छात्रों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ’

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)