राजनांदगांव: FIR Registered on 10 BJP Leaders खैरागढ़ नगर पालिका में काउंटिंग के दौरान विवाद और तोड़फोड़ करने वाले 10 बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन नेताओं के खिलाफ बदसलूकी, तोड़फोड़ और सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।
Read More: नेताओं के बिगड़े बोल…अफसरों का बजता ढोल! आखिर क्यों आपे से बाहर हो रहे जनप्रतिनिधि?
FIR Registered on 10 BJP Leaders बता दें कि खैरागढ़ के वार्ड 4 में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को 387-387 वोट मिले थे, जिसके बाद रिकाउंटिंग में 1 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। इसी रिकाउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीजेपी के कुछ नेता कार्यकर्ता बलपूर्वक मतगणना स्थल में घुसे और कुर्सियों में तोड़फोड़ कर दी, जिस पर पुलिस ने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित 10 नेताओं पर FIR की है। गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज की गई FIR से फिर सियासत गरमाती नजर आ रही है।
Read More: OBC आरक्षण का पेंच…सवाल…विवाद..जंजाल! कितना काम करता है सरकार का ये सियासी दांव?