Janardhana Reddy launched KRPP party
रायपुर। FIR lodged against 8 officials of Bajrang Dal राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर बिना अनुमति रैली निकालकर चक्काजाम करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुतबिक जयस्तंभ चौक पर बिना बताये करीब 100 से ज्यादा बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे उनको चौक धरना प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित है बताने के बावाजूद कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करने लगे जिसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओ में जमकर झुमाझटकी हुई।
Read More: अब 500 रुपए में मिलेंगे LPG गैस सिलेंडर, राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
FIR lodged against 8 officials of Bajrang Dal पुलिस के मुताबिक इस प्रदर्शन के दौरान जयस्तंभ के चारो तरफ कई घंटे काफी लंबा जाम की स्थिति निर्मित हो गई जिससे आमजनो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा काफी समझाइश के बावाजूद भी बजरंग दल के कार्यकर्ता नही माने जिसपर पुलिस ने देर रात बजरंग दल के 8 नेताओ समेत करीब 70 से 80 कार्यकर्ताओ के खिलाफ प्रतिबंधित स्थान पर बिना अनुमति रैली निकालकर चक्काजाम,विधि विरूध जमाव,शासकीय कार्य में बाधा और अपराधिक बल प्रयोग समेत कई अन्य धाराओ में मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।