बलरामपुर, 31 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कुआनो नदी में चार बहनों की डूबकर मौत होने के मामले में पीड़ित परिवार को दी गई छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता हड़पने के आरोप में ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने शनिवार को बताया, “18 जून 2024 को कालू बनकट गांव में कुआनो नदी में डूबकर चार सगी बहनों की मौत हो गई थी। आर्थिक सहायता के तहत पीड़ित परिवार के बैंक खाते में 16 जुलाई को 16 लाख रुपये भेजे गए थे।”
अग्रवाल के अनुसार, मृतक लड़कियों की मां जन्नातुन्न निशा ने अधिकारियों को पैसा देने के नाम पर ग्राम प्रधान पर सहायता राशि के छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि आरोपों की जांच उप-जिलाधिकारी से कराई गई।
अग्रवाल के मुताबिक, जांच में ग्राम प्रधान जाबिर द्वारा आपदा सहायता राशि के छह लाख रुपये हड़पने का आरोप सही पाया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
भाषा
सं राजेंद्र पारुल
पारुल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)