Father-in-law got widowed daughter-in-law remarried and set an example

बहू बनकर आई थी, अब बेटी बनकर ससुराल से हुई विदा, बेटे की मौत के बाद ससुर ने बहु का कराया पुनर्विवाह

बहू बनकर आई थी, अब बेटी बनकर ससुराल से हुए विदाः Father-in-law got widowed daughter-in-law remarried and set an example

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : June 30, 2022/6:55 am IST

widowed daughter-in-law remarried: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम सेमरा में एक ससुर ने मिसाल पेश करते हुए बेटे की मौत के बाद पिता बनकर बहू की शादी कर विदा किया है। लोग इस कदम को लेकर ससुर की खूब तारीफ कर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : ट्रक में बंद मिली 53 लोगों की लाशें, शहर में मचा हड़कंप

दरअसल गोकुल राम देवांगन के छोटे बेटे रोशन देवांगन की दो साल पहले धूमधाम से बहू मोनिका से शादी हुई थी। जिसकी एक सवा साल की बच्ची भी है। बीते दीपावली में बेटे रोशन की मौत हो गई। जिससे पत्नी मोनिका देवांगन विधवा हो गईं। बेटे की मृत्यु के बाद ससुरालियों ने मोनिका को बहू से ज्यादा बेटी बनाकर पूरे सम्मान के साथ रखा और हर जरूरत का खयाल रखा।

Read more : मतदान से पहले किसानों को साधने में जुटी बीजेपी, मतदान केंद्रों में लगाएगी किसान चौपाल, कांग्रेस ने साधा निशाना 

इसी बीच मोनिका के लिए धमतरी के युवक रामकुमार देवांगन का रिश्ता आया। ससुराल वालों ने तुरंत हां कह दी और बहू को बेटी की तरह विदा किया।

Read more : महाराष्ट्र में 1 जुलाई को सरकार बना सकती है भाजपा, जल्द ही राज्यपाल के पास पेश कर सकते हैं दावा