Donated son’s body for the education : रायपुर – एक शिक्षक पिता ने अपने बेटे के निधन के बाद उसकी बॉडी को मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई के लिए दान देने का फैसला किया है। टी आर वर्मा के 24 साल के बेटे को बचपन से ही सिकलीन की समस्या था। दिल्ली में रहकर वो यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। अचानक दो दिन पहले उसकी तबियत काफी बिगड़ गई। काफी इलाज कराया लेकिन बचाया नहीं जा सका। अपने जवान बेटे को खोने के बाद वो बेहद टूट गए।
Read more : चिटफंड निवेशकों के पैसे लौटाने में प्रशासन के छूट रहे पसीने, अब तक 26 लाख रुपए ही वापस कर पाई पुलिस
इसके बाद उन्होंने तय किया कि अपने बच्चे की बॉडी मेडिकल कॉलेज में डोनेट करेंगे। पिता टी आर वर्मा ने बताया कि मैं ऐसा करना चाहता था कि मेरा बेटा दूसरों के काम भी आ सके। उसके बाद मैंने मेरे परिचित से बात कर बॉडी मेडिकल कॉलेज में डोनेट करने का फैसला लिया।