Farmers came out in support of MLA Brihaspat Singh after the slap incident: बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में सहकारी बैंक कर्मी के साथ हुए थप्पड़ कांड का मामला अब काफी तूल पकड़ता जा रहा है एक तरफ जहां बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए वहीं दूसरी तरफ पर विधायक के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानों के आंदोलन से विधायक रतन सिंह भी पहुंचे और उन्होंने किसान की पीड़ा देखकर तीन चार थप्पड़ जड़ दिए थे।
दो दिन पहले रामानुजगंज के सहकारी बैंक के लिपिक के साथ मारपीट एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विधायक बृहस्पत सिंह बैंककर्मी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी वहीं बैंककर्मियों ने विधायक पर कार्रवाई के लिए मोर्चा भी खोल दिया है, तो वहीं दूसरी ओर विधायक के समर्थन में किसान खड़े हो गए हैं। आज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने रामानुजगंज सहकारी बैंक के सामने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान विधायक बृहस्पत सिंह भी मंच पर पहुंचे उन्होंने कहा कि इसमें आधा वीडियो वायरल किया जा रहा है, जबकि बैंककर्मी ने जो अभद्रता किया था वह डिलीट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक 70 से 80 साल का किसान बीमारी से परेशान होकर बैंक पैसा निकालने आया था, लेकिन उसे बेइज्जत कर भगा दिया गया, उसकी पीड़ा किसी ने नहीं देखी। विधायक ने कहा कि वह भी एक किसान हैं और विधायक बनकर भी वह अगर किसानों की मदद नहीं करेंगे तो क्या फायदा। विधायक ने मीडिया के सामने यह स्वीकार भी किया कि उन्होंने बैंककर्मी को थप्पड़ जड़ा है, लेकिन वीडियो अधूरा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें