Farmer upset due to lack of rain

किसान ऋण की राशि पटाने में असमर्थ किसान, पड़ने लगी खेतों पर दरारें, जानिए क्या है इसकी वजह

किसान ऋण की राशि पटाने में असमर्थ किसान, पड़ने लगी खेतों पर दरारें, जानिए क्या है इसकी वजह Farmer upset due to lack of rain

Edited By :  
Modified Date: July 28, 2023 / 03:53 PM IST
,
Published Date: July 28, 2023 3:41 pm IST

पेंड्रा : Farmer upset due to lack of rain एक तरफ जहां बारिश से शहर के सभी जिले सराबोर हुए तो वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गांव में किसान गर्मी से परेशान और बारिश के लिए तरसने को मजबूर हैं। यहां पानी का नामो-निशान तक नहीं पहुंचा है, फिर भी किसान आसमान की ओर देखकर अभी भी अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे हुए हैं।

Kawardha News: मिट्टी में फिसलकर पुल से टकराई कार, हादसे में महिला की मौत, पिता और पति गंभीर रुप से घायल

खेतों में पड़ी दरारें

बारिश नहीं होने की वजह से फसल लगी हुई खेतों में दरारें पड़ रही है। कम बारिश और अधिक तेज धूप के वजह से हरे भरे फसलें सूखकर खेतों में ही खराब होने लगे हैं। कई किसान अभी खेतों में रोपाई का काम भी शुरुआत नहीं कर पाए हैं। वहीं किसान मौसम की आंख मिचौली को देखकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। आने वाले 15 दिनों के अंदर अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो क्षेत्र में सूखाग्रस्त अकाल पड़ने की संभावना मंडराने लगेगी।

Hatta News: पुुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 साल पहले हुए किशोर की हत्या का किया चौंका देने वाला खुलासा

Farmer upset due to lack of rain ऐसे में अच्छी फसल नहीं होने की स्थिति देख किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जो किसान ऋण लिए हैं उस राशि को पटाने में  अभी से मायूस और असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। किसान अभी से शासन प्रशासन को सिंचाई व्यवस्था और फसलों की मूल्यांकन कर उचित मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 

 

 
Flowers