Fake ED Officer Cheat with Businessman

दुर्ग में Special 26 की तर्ज पर नकली ED अफसरों ने कारोबारी को फंसाया शिकंजे में, ठग लिए करोड़ों रुपए

दुर्ग में Special 23 की तर्ज पर नकली ED अफसरों ने कारोबारी को फंसाश शिकंजे में! Fake ED Officer Cheat with Businessman

Edited By :  
Modified Date: June 30, 2023 / 11:09 AM IST
,
Published Date: June 30, 2023 11:00 am IST

आकश राव मदने, दुर्गः Fake ED Officer Cheat with Businessman इस गैंग का तरीका फिल्म स्पेशल-26 की स्टोरी से काफी मिलता-जुलता है। ये गैंग कारोबारियों को निशाना बनाता है।गैंग के शातिर सदस्य पहले तो अच्छे तरीके से रेकी करते थे और फिर ED के अफसर बनकर व्यापारी के ठिकाने पर रेड मारते थे। रेड मारने का तरीका हू-ब-हू ED-CBI और आयकर विभाग की तरह ही होता था।इसके बाद ये फर्जी अफसर व्यापारी को डराते। धमकाते थे। और जैसे ही व्यापारी इनके सामने सरेंडर करता है, तो ये जालसाज उसे मामला दबाने का झांसा देकर करते थे डील और करोड़ों रुपये लेकर हो जाते थे फरार।

Read More: इस चीज से संतुष्ट नहीं हैं TS Singhdeo, डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार बोले खुलकर, जानिए क्यों हैं असंतुष्ट

Fake ED Officer Cheat with Businessman गैंग ऑफ ठग्स इन दिनों छत्तीसगढ़ में एक्टिव है। ठगों का यह गिरोह प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के नाम पर बड़े ही शातिराना तरीके से ठगी और उगागी की वारदात को अंजाम दे रहा है। हालहि में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बदमाशों ने चावल कारोबारी विनीत गुप्ता को अपना शिकार बनाते हुए उससे दो करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। इस ममले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस तीन आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

Read More: राष्ट्रीय अध्यक्ष का एमपी दौरा आज, रोड शो के साथ जनसभा को करेंगे संबोधित, यहां देखें उनका पूरा कार्यक्रम 

पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल और इसके आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। साथ ही वो मोबाइल सर्वेलांस के साथ ही हर वो कड़ी जोड़ने में लगी है। जिसकी मदद से वह इस हाईप्रोफाइल ठगी के बाकी आरोपियों तक पहुंच सके।

Read More: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोइरांग के लिए हुए रवाना, सामाजिक कार्यकर्ताओं और हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

हलांकि अभी तक पीड़ित विनीत गुप्ता ने सामने आकर यह जानकारी नहीं दी है कि। दो करोड़ रुपये की रकम उसके पास कहा से आई।. सवाल तो यह भी है कि बदमाशों ने सीधे विनीत गुप्ता को ही टारगेट कैसे और क्यों किया। वारदात वाले रोज विनीत के दफ्तर में काम करने वाले दोनों कर्मचारी छुट्टी पर थे। क्या यह एक सहयोग था या फिर सोच समझकर किया गया प्रयोग। कहीं इनका विनीत को शिकार बनाने वाले जालसाजों से कोई कनेक्शन तो नहीं। ऐसे कई सवाल हैं जिसके जवाब अभी आने बाकी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers