नीरज कुमार शर्मा, राजिम:
School Locked Before Exams: राजिम में शिक्षकों की कमी लगातार सामने आ रही है। एक ऐसा ही मामला फिंगेश्वर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कुरुसकेरा में देखने को मिला जहां शिक्षकों की कमी को लेकर नाराज पालकों और बच्चों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। घण्टो प्रदर्शन में बैठे रहने के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचे।
स्कूल में तालाबंदी कर गेट के सामने टेंट लगाकर बैठे
मीडिया की आने की जानकारी लगते ही आनन फानन में सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे है और एक शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए एक सप्ताह बाद व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, लेकिन उनके इस आश्वासन का पालकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वे तत्काल शिक्षक की व्यवस्था की मांग को लेकर अभी भी स्कूल में तालाबंदी कर गेट के सामने टेंट लगाकर बैठे हुए है।
फिंगेश्वर विकासखण्ड में यह चौथा मामला
अब देखना यह होगा कि प्रशासन नाराज पालकों को कैसे मनाती है। बता दें कि आज से ही बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ हुई है और बच्चे बिना परीक्षा दिलाये तालाबंदी कर बैठे हुए हैं। तालाबंदी व घेराव का यह मामला नया नहीं है बल्कि फिंगेश्वर विकासखण्ड में यह मामला चौथा है जिसमें शिक्षक की मांग करने पालकों व बच्चों को आगे आना पड़ता है तब कहीं जाकर उनकी मांग पूरी होती है।
School Locked Before Exams: बता दें कि प्राथमिक शाला कुरुसकेरा में कक्षा पहली से पांचवीं तक कुल 107 बच्चे अध्ययनरत हैं लेकिन शिक्षक सिर्फ दो हैं। यहां के पालकगण और बच्चे शिक्षकों की कमी को लेकर लगातार शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो आखिर में बच्चों और पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है।
CG ABVP Amit Baghel News: डॉ अमित बघेल बने छत्तीसगढ़…
11 hours ago