जबलपुर। EOW raids at Madrasa missionary : मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईओडब्ल्यू की बिशप छापे मार कार्यवाही में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कई जगह इस तरह गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। वी डी शर्मा ने कहा है की बिशप को जमीन किस उद्देश्य से दी गई इसकी जांच होना चाहिए। जबलपुर के अलावा प्रदेश में कई जगह ऐसे प्रकरण है।
इसके आगे वीडी शर्मा ने कहा -स्कूलों के नाम पर दी गई जमीन बेचीं तो नहीं जा रही इसकी भी जांच होना चाहिए, गौरतलब है कि जबलपुर में बिशप पी सी सिंंह के घर EOW का छापा पड़ा है। उसके खिलाफ मिशनरी स्कूलों से मिलने वाली फीस से धार्मिक संस्थान चलाने का आरोप लगा है। पैसों का गबन कर खुद पर भी खर्च करने के आरोप लगे हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने कहा है कि सरकार का काम मदरसा मिशनरी पर छापा मारकर नफरत फैलाना है!
CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम…
5 hours ago