नारायणपुर : Naxal Encounter In Narayanpur : छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्र नारायणपुर से के बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां अबूझमाड़ के टेकमेटा और परियादि के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच बुधवार दोपहर 1 बजे से मुठभेड़ जारी है। वहीं इस मुठभेड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में DRG के प्रधान आरक्षक शहीद होए गए हैं। शहीद हुए जवान की पहचान DRG के प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी के रूप में हुई है। फ़िलहाल मुठभेड़ जारी है और दोनों तरफ से रुक-रूककर गोलीबारी जारी है।
Naxal Encounter In Narayanpur : वहीं, दूसरी तरफ रविवार को भी जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके साथ ही मौके से कई हथियार बरामद किए गए थे। यह मुठभेड़ तड़वाया मंडल चेलपका के जंगलों में हुई थी। जवानों को तड़वाया मंडल चेलपका के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर हुए थे। मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे।