दंतेवाड़ा : Encounter between police and Naxalites : जिले के मंगनार इलाक़े में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग गये। मौक़े से पुलिस ने विस्फोटक और दैनिकोपयोगी सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मंगनार इलाक़े में नक्सली कैम्प की सूचना मिली थी।
Encounter between police and Naxalites : इसी सूचना पर मालेवाही थाने से डीआरजी की टीम मौक़े के लिए निकाली गयी, पुलिस पार्टी के मंगनार इलाक़े में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग खोल दी। मोर्चा संभालते जवानों ने जवाबी कारवाई की। लगभग चालीस मिनट तक रुक रुककर दोनों ओर से फायरिंग होती रही। जवानों को भारी देख नक्सली मौक़े से भाग निकले। पुलिस ने इलाक़े में सर्चिंग तेज कर दी है।
CG Ki Baat: ‘मोदी आदिवासियों के भगवान’ बयान पर नया…
11 hours ago