बिलासपुर: Employees embezzled electricity bill money बिजली विभाग की कारगुजारियों का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल मस्तूरी, मल्हार, तिफरा और पचपेड़ी इलाके के 7 हजार 400 से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली दफ्तर जाकर नकद पैसे देकर बिजली बिल जमा किया। लेकिन बिजली कर्मचारियों ने पैसे तो ले लिए लेकिन बिजली कंपनी के खाते में पैसे जमा न कर करोड़ों का गबन कर दिया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Employees embezzled electricity bill money गड़बड़ी सामने आने के बाद मामले में आरोपी अधिकारी- कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन आरोपियों से राशि की रिकवरी न कर अब इस नुकसान की भरपाई विद्युत विभाग फिर से उपभोक्ताओं से ही कर रहा है और उपभोक्ताओं को दोबारा बिजली बिल जारी कर दिया है, जिससे लोग परेशान हैं। इधर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है, उपभोक्ताओं का जमा बिल कंपनी के अकाउंट में नहीं आया है। लिहाजा फिर से बिजली बिल जारी किया गया है और न जमा करने पर कनेक्शन काटा जाएगा।