Employees take green pledge in Bajrang Mines at GOEL Group's event

CG News: पर्यावरण को बचाने गोयल ग्रुप ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, बजरंग माइंस में कर्मचारियों नें ली हरित प्रतिज्ञा

पर्यावरण को बचाने गोयल ग्रुप ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन Employees at Bajrang Mines take green pledge in GOEL Group's awareness program

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2023 / 05:58 PM IST
,
Published Date: June 1, 2023 5:56 pm IST

GOEL Group’s awareness campaign in Bhanupratappur

भानुप्रतापपुर। मिशन लाइफ के लिए व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए गोयल ग्रुप द्वारा संचालित श्री बजरंग आयरन और माइंस ग्राम हाहालद्दी दुर्गुकोंदल के कर्मचारियों द्वारा तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। माइंस कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 1 जून को खदान परिसर के अंदर पर्यावरण को बचाने के लिए समस्त कर्मचारियों द्वारा हरित प्रतिज्ञा ली गई।

Read More: युवक की सराहनीय पहल, विलुप्त हो रही गौरैया पक्षी को बचाने के लिए कर रहा ऐसे काम

इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत यह शपथ लिया गया कि पर्यावरण को बचाने के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए वे अपने जीवन की दैनिक दिनचर्या में हर संभव बदलाव लाने की कोशिश करेंगे तथा अपने परिजनों, मित्रों व अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों व व्यवहारों को अपनाने के विषय मे सतत प्रेरित करेंगे। IBC24 से अखिलेश शुक्ला की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 

 
Flowers