रायपुर: Generate Electricity From Waste हमारे घरों में रोजाना कचरा निकलता है। जिसे हम कूड़ेदान में डाल देते हैं। ये कचरा हमारे लिए कोई काम का नहीं होता इसलिए इसे हम फेंक देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा भी है कि कचरा कितना काम आ सकता है? क्या कचरे से बिजली उत्पन्न हो सकता है? जीं हां आपने सही पढ़ा। कचरे से बिजली उत्पन्न किया जा सकता है।
Generate Electricity From Waste दरअसल रविवि के एमएससी इलेक्ट्रानिक मीडिया के छात्र मनीराम और निकिता ने एक ऐसा रिसर्च निकाला है, जिससे सूखे कचरे से बिजली उत्पन्न किया जा सकता है। छात्र के इस रिसर्च के बाद सूखे कचरे से बिजली उत्पादन हो सकेगा। जो आने वाले दिनों में बिजली निर्माण में काफी उपयोगी होगा।
रविवि के एमएससी इलेक्ट्रानिक मीडिया छात्र का कहना है कि यदि कोयला नहीं भी रहा तो सूखे कचरे से बिजली उत्पन्न की जा सकती है। छात्र ने बताया कि कचरे को जलाकर उससे जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उस ऊर्जा को बैटरी में सेव किया जा सकता है, जरूरत पड़ने पर फिर उस बिजली का उपयोग भी किया जा सकता है।