Electric two-wheeler blast in Bhilai

CG: बैटरी या बम? इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हुआ ब्लास्ट, धमाके से दहला आसपास का इलाका, मचा हड़कंप

CG: बैटरी या बम? इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हुआ ब्लास्ट, धमाके से दहला आसपास का इलाका, मचा हड़कंप! Electric two-wheeler blast in Bhilai

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2023 / 08:20 AM IST
,
Published Date: June 13, 2023 8:20 am IST

भिलाई। Electric two-wheeler blast in Bhilai सरकार लगातार इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक विकल के उपयोग को बढ़ावा दे रही है, लेकिन यह इलेक्ट्रॉनिक विकल दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित कैलाश नगर के एकता चौक में सामने आया है। जहां पर वाहन मालिक विश्वनाथ जायसवाल के भाई ने ड्यूटी जाने से पहले सुबह 4 बजे अपने टू व्हीलर को चार्ज में लगाया। लेकिन कुछ मिनट बाद हुए एक धमाके के साथ गाड़ी में आग लग गई।

Read More: Piyush Goyal Birthday : बैंक में नौकरी से लेकर मोदी सरकार के सबसे भरोसेमंद मंत्री तक ऐसा रहा पीयूष गोयल का सफर, जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें 

Electric two-wheeler blast in Bhilai आग इतनी भयंकर थी कि बगल में खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया ब्लास्ट की आवाज सुनकर वाहन मालिक और उनका परिवार बाहर निकला जैसे तैसे आग बुझाई इसी दौरान हेल्पलाइन नंबर 112 में भी फोन किया पर वहां कोई रिस्पांस नहीं मिला। कार में बढ़ती आग देख परिजनों ने कार को गैरेज से बाहर निकाला तभी पुलिस थाने को किसी ने सूचना दी और थाने से स्टॉप वहां पहुंचा तब तक आग बुझा दी गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers