Election Commission rejected Bhupesh's allegations of changing EVM

EC Reply to Bhupesh’s allegations : पूर्व CM भूपेश के EVM बदलने के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कह दी ये बड़ी बात

भूपेश के EVM बदलने के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, Election Commission rejected Bhupesh's allegations of changing EVM

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2024 / 12:19 AM IST
,
Published Date: June 4, 2024 12:00 am IST

रायपुरः EC Reply to Bhupesh’s allegations मतगणना होने से विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं को ईवीएम की सुरक्षा की चिंता सता रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी संसदीय सीट राजनांदगांव में ईवीएम मशीनों के नंबर बदलने के आरोप लगाए हैं। पूर्व सीएम बघेल के आरोपों को अब निर्वाचन आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के साथ साझा की गई ईवीएम की संख्या में कथित विसंगति तथ्यों पर आधारित नहीं है।मतदान के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीनें निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ रैंडमाइजेशन के बाद साझा की गई मशीनों की सूची के अनुसार ही हैं।

Read More : Desi Sexy Video: देसी गर्ल ने दिखाया जलवा, कैमरे के सामने ही बदलने लगी कपड़े, वीडियो सामने आने के बाद मचा बवाल 

भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट की थी मशीन नंबरों की सूची

EC Reply to Bhupesh’s allegations बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर कहा था कि चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है। मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है,‌ उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं। जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं। उन्होंने लिखा कि और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं। हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं। चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा?

Read More : ‘अगर जबरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी, तो…’ चुनाव परिणाम से पहले इस प्रत्याशी का दिखा तेवर, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बात 

संतोष पांडे से है भूपेश का मुकाबला

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के तीन संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी। इसमें राजनांदगांव लोकसभा सीट भी शामिल थी। यहां से भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सांसद संतोष पांडे मौका दिया है। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश की उम्मीदवारी के बाद से यह सीट प्रदेश की सबसे हाइप्रोफाइल सीट मानी जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers