IBC24 खबर का असर: साक्षरता महापरीक्षा में नकल का मामला, दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त | Effect of IBC24 news: Case of copying in literacy major exam,

IBC24 खबर का असर: साक्षरता महापरीक्षा में नकल का मामला, दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त

IBC24 खबर का असर: साक्षरता महापरीक्षा में नकल का मामला, दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 2, 2021/7:47 pm IST

अंबिकापुर। IBC24 खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है, साक्षरता महापरीक्षा में नकल के मामले में कार्रवाई करते हुए दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। जिला कलेक्टेर संजीव झा के निर्देश पर डीईओ संजय गुहे ने इसके निर्देश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें:नए कृषि कानूनों को लेकर PM मोदी ने कही बड़ी बात, विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा ‘उन्होंने ‘यू-टर्न’ ले लिया’

इसके अलावा इन परीक्षा केंद्रों के केन्द्राध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है, इन जगहों पर फिर से परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। पुहपुटरा और सिरकोतंगा केंद्रों में नकल का मामला सामने आया था, ​इस खबर को लेकर आईबीसी24 ने प्रमुखता से उठाया था।

ये भी पढ़ें:इस मशहूर एक्ट्रेस और एक्टर की शादी टूटी, 4 साल बाद अलग होने का ऐलान, निराश हुए फैंस