During farewell the girl hugged Bappa's idol and started crying

Viral Video : बप्पा की मूर्ति से लिपटकर रोने लगी बच्ची, करने लगी विसर्जन न करने की जिद, भावुक कर देगा ये वीडियो

बप्पा की मूर्ति से लिपटकर रोने लगी बच्ची, करने लगी विसर्जन न करने की जिद, During farewell the girl hugged Bappa's idol and started crying

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 03:22 PM IST
,
Published Date: September 18, 2024 3:22 pm IST

राजिमः पूरे देश में 17 सितंबर को गणेश चतुर्थी के विसर्जन (Ganesh Chaturthi Visharjan) के अद्भुत नजारे देखने को मिले. हर तरफ लोग विसर्जन के कार्यक्रम में पूरी तरह से सराबोर नजर आ रहे थे. इस बीच छत्तीसगढ़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची बप्पा की विदाई नहीं करने की जिद कर रही है और प्रतिमा से लिपटकर रो रही है।

Read More : By-election in Chhattisgarh: विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति, 6 पूर्व मंत्री समेत इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

मिली जानकारी के अनुसार वीडियो गरियाबंद जिले के देवभोग का है। सरगीगुड़ा गांव का एक परिवार बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए गया। तब एक नन्ही बच्ची ऋद्विमा कश्यप मूर्ति से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी और मूर्ति विसर्जन नहीं करने की जिद करने लगी। फिलहाल उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Wife is not satisfied with husband : ’40 दिन में सिर्फ 6 बार करता है…’ पति की हरकतों से परेशान हुई पत्नी, बोली- मैं इससे नहीं हूं संतुष्ट 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers