Theft In Durg: शातिर चोरों ने मोटरसाइकिल समेत पार किया 50 लाख का सोना, सर्राफा कारोबारी के उड़े होश, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात |

Theft In Durg: शातिर चोरों ने मोटरसाइकिल समेत पार किया 50 लाख का सोना, सर्राफा कारोबारी के उड़े होश, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Theft In Durg: शातिर चोरों ने मोटरसाइकिल समेत पार किया 50 लाख का सोना, सर्राफा कारोबारी के उड़े होश, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Edited By :  
Modified Date: August 4, 2024 / 02:57 PM IST
,
Published Date: August 4, 2024 2:57 pm IST

दुर्ग। Theft In Durg: इन दिनों लगातार चोरी लूट-पाट जैसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है। जिसने पुलिस की भी नाक में दम कर दिया है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी ये शातिर चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वहीं ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है। जहां एक सराफा कारोबारी की गाड़ी से करीब 50 लाख का सोना चोरी हो गया। इस घटना के बाद कारोबारी के होश उड़ गए और फिस उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

Read More: Most Consumed Animal in The World: न चिकन न मटन… ये है दुनिया में सबसे ज्‍यादा खाया जाने वाला मांस, जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश… 

दरअसल, वैशाली नगर निवासी सागर हिम्मत जरे ने 25 जुलाई को सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी स्कूटी चोरी हो गई है और उसकी स्कूटी की डिग्गी में 50 लाख रुपये कीमत का सोना रखा हुआ था। यह शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी। वहीं कारोबारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह दुर्ग स्थित जेबीआर रिफाइनरी में सोना गलाने का काम करता है और घटना वाले दिन वह रात 9 बजे सोना लेकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में गाड़ी अंसारी बिरयानी दुकान के सामने खड़ा किया। जब वह वहां से खाना खाकर निकला तो देखा कि स्कूटी गायब है।

Read More: Raid On Coaching Centre: दिल्ली हादसे के बाद अलर्ट मोड में आया जिला प्रशासन, तलघरों में संचालित कोचिंग सेंटरों को किया सील 

Theft In Durg: वहीं इस घटना के बाद पुलिस टीम और  क्राइम ब्रांच की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दो लोग रेनकोट पहन कर स्कूटी ले जाते नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच करते हुए पता लगाया कि, नरेश सोनी और आनंद सोनी नामक दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया था कि स्कूटी में करीब साढ़े सात सौ ग्राम सोना रखा था। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई थी। जो कि आरोपी के पास से जब्त की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers