SP suspended constable Yashwant Thakur

Bhilai News: हवलदारों के बीच विवाद में बदला हंसी मजाक का माहौल, बेटे को बुलाकर करवाई ASI की पिटाई, फिर जो हुआ

SP suspended constable Yashwant Thakur हवलदारों के बीच विवाद में बदला हंसी मजाक का माहौल, बेटे को बुलाकर करवाई ASI की पिटाई

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 02:58 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 2:57 pm IST

भिलाई। बेटे को बुलाकर मारपीट करने हवलदार यशवंत ठाकुर (constable yashwant thakur) को किया एसपी ने निलंबित कर दिया है। दरअसल, रविवार देर शाम एएसआई गुप्तेश्वर, हवलदार यशवंत, और प्रेम सिंह ड्यूटी के बाद सिविक में बैठे थे। इसी बीच हंसी मजाक की बात वाद विवाद तक बढ़ गई और दोनों हवलदार आपस में लड़ने लगे तब ASI गुप्तेश्वर में सुलह कराई और हवलदार प्रेम सिंह लौट गया। इसी बीच हवलदार (constable yashwant thakur) ने अपने बेटे को बुलाया और उसके दोस्तों ने मिलकर ASI गुप्तेश्वर की पिटाई कर दी।

Read More: ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला के साथ किया ऐसा काम, खुलासा होने पर परिजनों ने जो किया 

इस पूरे मामले में ASI को काफी चोटें आई और उसका बीच-बचाव करने वाले एक अन्य साथी भी घायल हुआ। पूरा मामला थाने तक पहुंचा और एएसआई को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले में एसपी शलभ सिन्हा ने देर रात हवलदार यशवंत को निलंबित कर दिया है और भिलाई नगर कोतवाली को मामला दर्ज कर विभागीय जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers