South Bihar Express

South Bihar Express: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… आज से पटरी पर दौड़ने लगी ‘साउथ बिहार एक्सप्रेस’

South Bihar Express: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... आज से पटरी पर दौड़ने लगी 'साउथ बिहार एक्सप्रेस'

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2023 / 02:31 PM IST
,
Published Date: April 10, 2023 1:20 pm IST

दुर्ग। South Bihar Express : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। रेल रोको आंदोलन की वजह से यात्रियों की बीते कुछ दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद आज से रेलवे ने नया आदेश के अनुसार साउथ बिहार एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेगी।

Read More : VHP कार्यकर्ताओं ने बसों में की तोड़फोड़, भाठागांव-जयस्तंभ समेत इन चौराहों पर चक्काजाम

बता दें दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर को जाने वाली साउथ विहार एक्सप्रेस आज से फिर अपने नियमित समय पर चलेगी। रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के साथ-साथ दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद पांच अप्रैल से रद्द 13287/ 13288 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 10 अप्रैल से पटरी पर आ रही है। इसके साथ ही बता दें की कुछ ट्रेनें अब भी रद्द चलेंगी।

Read More : निजी स्कूल बंद कराने गये पहुंचे VHP कार्यकर्ता, पुलिस और स्कूल प्रबंधन के साथ जमकर हुई बहस

South Bihar Express: अन्य 21 ट्रेनें रद ही रहेंगी

  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12101 कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस
  • 12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
  • 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 18029 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस
  • 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस
  • 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 12102 शालिमार – कुर्ला एक्सप्रेस
  • 12130 हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस
  • 12262 हावड़ा – मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस
  • 12767 नांदेड – सांतरागाछी एक्सप्रेस
  • 12810 हावड़ा – सीएसएमटी एक्सप्रेस

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers