Severed head of a cow calf found in durg: दुर्ग। मध्य प्रदेश के मंडला और सिवनी के बाद अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से मामला और भी गंभीर हो गया है। जानकारी के अनुसार दुर्ग के गयानगर पानी टंकी के पास बछड़े का कटा सिर मिला। जिसके बाद वहां के रहवासियों सहित हिंदूवादी संगठन ने हंगामा किया। वहीं विरोध में पटेल चौक पर प्रदर्शन की जा रही है। घटना स्थल पर मोहन नगर पुलिस पहुंची है।
Severed head of a cow calf found in durg: बता दें कि बछड़े का सिर मिलने पर मामला अब और भी गरमाता नजर आ रहा है। हिंदूवादी संगठन बछड़े का सिर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। परेल चौक पर यह प्रदर्शन हो रहा था। पुलिस ने बछड़े का सिर उठाकर थाने लाया है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली थाने का भी घेराव किया है। लगातार गौवंश के बढ़ते मामले पर हिंदूवादी संगठन उग्र हो गए हैं। वहीं इस मामले पर एक्शन लिए जाने की भी बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
Follow us on your favorite platform: