दुर्ग: Preetpal Belchandan Arrested छत्तीसगढ़ के दूर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि प्रितपाल बेलचंदन पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। मामले में 2021 में केस दर्ज किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे होने के चलते गिरफ्तारी नहीं की गई थी। ज्ञात हो कि प्रितपाल बेलचंदन भाजपा के कद्दवार नेताओं में से एक हैं।
Preetpal Belchandan Arrested मिली जानकारी के अनुसार प्रितपाल बेलचंदन पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष के पद पर पदस्थ रहते हुए 14 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है। मामले का खुलासा होने के बाद साल 2021 में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। लेकिन हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लगा दिया था, जिसके चलते गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
बता दें कि प्रितपाल बेलचंदन लंबे समय तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। इतना ही नहीं प्रितपाल बेलचंदन विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर ये भी कहा जाता हे कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अध्यक्ष रहते हुए प्रितपाल बेलचंदन ने सहकारिता को एक नई दिशा दी थी, जिससे किसानों को बहुत राहत मिली थी।