दुर्ग: आईआईटी भिलाई का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले हफ्ते में भिलाई आ सकते हैं। (PM Modi will Inaugrate IIT Bhilai on August) पीएमओ की ओर आईआईटी को इस संबंध में सूचना दी गई है। हालांकि पीएमओ की ओर से अभी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। करीब एक सप्ताह बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। संसद विजय बघेल लगातार पीएमओ के संपर्क में हैं।
सोशल मीडिया में नंबर 01 पर ट्रेंड हुआ #Ramayan_mahotsav_CG, देशभर से जुड़ रहे लोग
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी सीधे हवाई मार्ग से कुटेलाभाठा भिलाई आईआईटी कैम्पस में पहुंचकर आईआईटी का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम करीब दो घंटे का रह सकता है। इस दौरान वे स्टुडेंट्स भी मिल सकता हैं। हालांकि इससे पहले मई के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री के आने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पानी और भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से लोकार्पण की तारीख बढ़ा दी गई है।
बस्तर संभाग में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी होंगे शामिल
बता दे की अगस्त के पहले हफ्ते में पीएम मोदी भिलाई आईआईटी आ सकते हैं। इस बारे में आईआईटी को पीएमओ का खत पहुँच गया हैं। पीएम के प्रवास के लिए आईआईटी कैम्पस में ही चार हेलीपैड बनाये जायेंगे। सोमवार से प्रशासन इसकी तैयारी भी शुर कर देगी। बात करे नए भवन की तो जुलाई तक छात्र शिफ्ट होंगे। (PM Modi will Inaugrate IIT Bhilai on August) वही एकेडमिक सेशन की भी शुरुआत की जाएगी। बता दे की 720 करोड़ की लागत से भिलाई में आईआईटी यानी भारतयी प्रौद्योगिक संसथान का निर्माण कराया जा रहा हैं।
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
5 hours ago