Pandit Pradeep Mishra Katha in Durg

Pandit Pradeep Mishra Katha in Durg: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू होने से दो दिन पहले बारिश ने डाला खलल, फटे पंडाल के पर्दे

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू होने से दो दिन पहले बारिश ने डाला खलल, फटे पंडाल के पर्दे! Pandit Pradeep Mishra Katha in Durg

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2023 / 12:22 PM IST
,
Published Date: April 24, 2023 12:22 pm IST

भिलाई: शहर के जयंती स्टेडियम ग्राउंड में होने जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा की तैयारी में मौसम ने खलल डाल दिया है। शनिवार शाम आए तेज अंधड़ और बारिश से पंडाल में नुकसान हुआ है। गनीमत है कि मुख्य पंडाल में पंखों को छोड़ कुछ भी बड़ा नुकसान नही हुआ। जबकि बगल के छोटे पंडाल के पर्दे हवा से फट गए। इधर सुबह मौसम खुलने के बाद युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। 2 दिन बाद यहां कथा शुरू होगी और आज शाम भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।

Read More: PM Narendra Modi Rewa Tour Today Live Update : पीएम मोदी और सीएम शिवराज के राज में पंचायती राज में हुआ बदलाव- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 

कल शाम हुई बारिश और तेज आंधी के बाद सुबह सुबह पंडाल के एक दर्जन से ज्यादा पंखे मुड़ गए। वहीं बगल के छोटे पंडाल और सामने लगे स्टॉल के पर्दे फट गए और कई बांस बल्ली भी टूट गए। हलांकि आयोजक समिति ने सुबह से रिपेयरिंग का काम फिर शुरू कर दिय है। आयोजन समिति के मनीष पांडे ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से पंडाल में कुछ जगह डेमेज हुआ है पर मुख्य पंडाल सुरक्षित है।

Read More: नक्सलियों ने दो वाहनों को किया आग के हवाले, घटनास्थल पर लगाए बैनर पोस्टर 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers