कोमल धनेसर, भिलाई।
Bulldozer Action In Bhilai: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से निगम प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध कब्जों पर अतिक्रमण किए जा रहे हैं। जगह-जगह अवैध रूप से बनाए गए दुकानों और चखना सेंटरो पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। जिसके बाद अब भिलाई में निगम प्रशासन के साथ-साथ अब बीएसपी के टाउनशिप एरिया में बुलडोजर चल रहा है। शहर में लगातार हो रहे अवैध कब्जों को हटाने सप्ताहभर से नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। आज सुबह जहां बीएसपी इंक्रोचमेंट डिपार्टमेंट की टीम ने गैरेज रोड़, फॉरेस्ट और सेंट्रल एवेन्यू के किनारे लगी ठेले गुमटियों को हटाया।
Bulldozer Action In Bhilai: वहीं एसडीएम मुकेश रावटे और तहसीलदार गुरुद्दत ने भिलाई निगम के कोहका, जुनवानी क्षेत्र में कई एकड़ जमीन में हो रही अवैध प्लाटिंग के लिए की गई बाउंड्रीवाल को हटाया और जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। एसडीएम मुकेश रावटे ने कहा कि कई जगह कृषि जमीन को बिना डायवर्शन के बेच दिया गया है जो अवैध है। ऐसी ही कई एकड़ की जमीन पर आज कार्रवाई की गई है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
CG News: आपस में भिड़ी जोगी और जूदेव परिवार की…
5 hours agoRaigarh News : दो दिन की तलाश के बाद बदमाश…
5 hours ago