Accident in Bhilai Steel Plant: भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भिलाई स्टील प्लांट में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि BSP के ब्लास्ट फर्नेस 7 में यह हादसा हुआ। चोरी करने की नियत से अज्ञात व्यक्ति यहां पहुंचा था। बिजली के तार को काटते समय करेंट लगने से मौत हुई। मृतक युवक की अब तक कोई पहचान नहीं हुई है। वहीं पुलिस जांच में जुटी है।
एक तरफ बायोमेट्रिक को लेकर प्रबंधन मुस्तैद दिख रहा है तो वहीं सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। इलेक्ट्रिक केबिल के जाल के बीच एक व्यक्ति मृत पाया गया है। बताया जा रहा है कि करंट लगने से मौत हुई है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस 7 के सब स्टेशन 15 एफ के पैनल में कांड हुआ है। जिस पैनल के अंदर केबल के बीच में व्यक्ति मृत पाया गया है, उसकी दीवार टूटी पाई गई है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि पैनल की दीवार को तोड़कर ही व्यक्ति अंदर घुसा है। यह कहां का रहने वाला है? क्या नाम है? इस बारे में विभागीय कार्मिक को अब तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
Accident in Bhilai Steel Plant: वहीं, ट्रेड यूनियन नेताओं ने आशंका जताई है कि यह चोर हो सकता है। केबल काटने के लिए अंदर घुसा होगा, जहां करंट लगने से युवक की मौत हो गई है। व्यक्ति के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि बीएसपी के शॉप को बिजली सप्लाई करने वाली लाइन को ही नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। तार कटे हुए दिख रहे हैं। चालू लाइन के बीच कॉपर का वायर को काटने की कोशिश की गई है।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
3 hours ago