Murder incident in Bhilai: शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है भिलाई में देर रात बीच चौराहे पर फिर चाकूबाजी कर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मुखबीरी के शक में दोस्तो ने आपसी विवाद में अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बता दे कि पंथी चौक रुआबांधा में ये पूरी घटना हुई। देर रात पुलिस को पंथी चौक पर शव मिलने की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और चंद घण्टो में ही एक अन्य साथी के खाली मकान से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Murder incident in Bhilai: आरोपियों ने पूछताछ में ये बताया कि वे गांजा तस्करी करते थे और उन्हें अपने साथी पर मुखबीरी का शक था। ऐसे में शराब के सेवन के बाद आरोपी देर रात हत्या की नीयत से अपने साथी विक्की का चौक पर इंतेजार कर रहे थे, लेकिन आरोपियों को देख कर विक्की फरार हो गया और उसके साथ मौजूद धर्मराज आरोपियों के हत्थे चढ़ गया। जिसकी आरोपियों ने निर्मम हत्या कर दी। वही हत्या कांड को अंजाम देने के बाद ढाबे में पार्टी मनाने की बात भी स्वीकारी। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों सहित उन्हे छिपने मे सहयोग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।