रायपुर: MLA Lalit Chandrakar सीएम साय ने आज अपने अधिनस्त कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक फिलहाल मंत्रालय में जारी है, जहां कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है। लेकिन इस बीच सरकार ने प्राधिकरणों में नियुक्ति का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
MLA Lalit Chandrakar वहीं, रायगढ़ संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद व पत्थलगांव विधायक गोमती साय को सरगुजा क्षेत्र विकास प्रधिककरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विधायक लता उसेंडी को दी गई है। वहीं, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में विधायक गुरु खुशवंत साहेब को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद से निगम मंडलों और प्राधिकरणों में नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब सरकार ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।