mla devendra yadav mms

MLA Devendra Yadav Video: वायरल अश्लील वीडियो मामले में थाने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव, एक घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ

mla devendra yadav mms: वायरल अश्लील वीडियो मामले में थाने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव, एक घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ

Edited By :   Modified Date:  July 15, 2024 / 03:42 PM IST, Published Date : July 15, 2024/3:42 pm IST

दुर्ग: mla devendra yadav mms भिलाई विधायक देवेंद्र यादव इन ​दिनों बेहद सुर्खियों में हैं। पहले तो बलौदाबाजार हिंसा मामले में उनका नाम सामने आ रहा था और अब आज वो MMS कांड को लेकर भिलाई नगर थाने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव ने मामले को लेकर बयान दर्ज कराया है। बता दें कि मामला गरमाने के बाद देवेंद्र यादव से वाइस सैंपल और कुछ तस्वीरें मांगी गई थी।

Read More: NSUI Protest IN Bhopal : इन मांगों को लेकर एनएसयूआई NSUI कार्यकर्ता ने किया सीएम हाउस का घेराव, कार्यकर्ताओं को रोकने पुलिस ने की बैरिकेडिंग 

mla devendra yadav mms मिली जानकारी के अनुसार MMS कांड को लेकर देवेंद्र यादव से करीब एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है। पुलिस की ओर से MMS कांड से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं। हालांकि देवेंद्र यादव पहले ही ये कह चुके हैं कि ये वीडियो उनका नहीं है और वीडियो में दिख रहा शख्स भी वो नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि इस मामले में भाजपा राजनीति कर रही है।

Read More: Free Coaching Classes : अब हर विद्यार्थी का सपना होगा पूरा..! सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की गई Free Coaching Classes, आप भी करें ज्वाइन 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक MMS वायरल हुआ था। उसमें एक युवक एक लड़की के साथ संबंध स्थापित करते हुए दिखाया गया था। भाजपा के कुछ लोगों ने ऐसा दावा किया था कि MMS में महिला के साथ जो सख्स है वो विधायक देवेंद्र यादव है। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने खुद एक प्रेस कांफ्रेस बुलाई थी और रो-रोकर कहा था कि ये फर्जी एमएमएस उन्हें बदनाम करने के लिए विपक्षी लोगों द्वारा जारी किया गया था।

Read More: Sexy Video : व्हाइट की डीपनेक ब्लाउज.. बिना पल्लू के ही कैमरे के सामने भाभी ने दिखाई सेक्सी अदाएं, वीडियो हुआ वायरल

ज्ञात हो कि विधानसभा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस का मामला खुद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया था। उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से एमएमएस संबंधी प्राथमिकी की जांच की जानकारी भी मांगी थी। उन्होंने सदन में सवाल पूछा था कि क्या इस कथित MMS की जांच किसी फोरेंसिक लैब में कराई गई थी या नहीं। इसके जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि दुर्ग एसपी ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साईंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राईव की जांच कराई है। जांच पर तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनाई जा सकी है।

Read More: Hot Sexy Video: इस हॉट मॉडल ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कातिलाना अदाएं देख उड़ी फैंस की नींदे 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो