दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक एक बंद फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि बंदी समृद्धि ज्वेलर्स हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जिसे कुछ बदमाशों हथियार के दम पर छुड़ा ले गए। वहीं, इस मामले में आरोपी की सुरक्षा में लगे जेल सुरक्षा कर्मी के 2 जवानों को निलंबित किया गया है।
बता दें कि जिला अस्पताल से भागा बंदी अमलेश्वर में हुए समृद्धि ज्वेलर्स हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। आरोपी का नाम अभिषेक उर्फ अनुपम झा है, जो बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है। बताया जा करहा है कि आरोपी एक दिन पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। ये पहली बार नहीं है जब आरोपी ने पुलिस की आंख में धूल झोंका हो, पूर्व में भी रायपुर कोर्ट से फरार हो चुका है। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, दुर्ग सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें, अनुपम झा दुर्ग और रायपुर समेत अन्य जिलों में भी कई बड़े मामलों में आरोपी रहा है। अनुपम ने अम्लेश्वर में तीन साथियों के साथ लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने बनारस से उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस सभी तरफ नाकेबंदी कर फरार बंदी की तलाश कर रही है।
CM Sai Tour: इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे…
6 hours ago