IIT Bhilai Comedian Yash Rathi Case: दुर्ग। IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में फेमस कॉमेडियन यश राठी द्वारा की गई भद्दी टिप्पणी से अब बवाल मच गया है। इस मामले को लेकर करणी सेना प्रदर्शन करने जा रही थी, जो रद्द हो गया। कहाजा रहा है कि जिला प्रशासन से परमिशन ना मिलने के कारण ये प्रदर्शन हुआ है। बता दें कि, करणी सेना आयोजनकर्ता और यश राठी के खिलाफ शिकायत करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, करणी सेना जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में आयोजनकर्ता और यश राठी के खिलाफ लिखित शिकायत देंगी। इतना ही नहीं FIR की भी मांग करेगी। बता दें कि, 9 नवंबर को IIT भिलाई में एनुअल फंक्शन आयोजित की गई थी। इसी कार्यक्रम में कॉमेडियन यश को भी इन्वाइट किया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अश्लील अश्लील शब्दों और गालियों का खुलेआम इस्तेमाल किया। इसे सुनकर वहां मौजूद कई स्टूडेंट, प्रोफेसर और छात्रों का परिवार काफी असहज हो गया और अपने कान बंद कर लिए। कुछ लोग तो शो के बीच से ही उठकर जाने लगे। हालांकि आयोजकों ने यश को शो के बीच में ही रोक लिया, लेकिन अब पूरे प्रोग्राम पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस मामले को लेकर IIT के डायरेक्टर ने भी जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम बनाई है। अब यह टीम आर्टिस्ट के चयन से लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जांच करेगी। इतना ही नहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आर्टिस्ट को बुलाने से पहले उनके कंटेंट की जांच क्यों नहीं की गई? बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कॉमेडियन यश राठी ने खुलेआम इस तरह की हरकत की हो भगवान राम पर फभी पूर्व में वो अश्लील टिप्पणी कर चुके हैं।
CG Crime News: अपने ही जेठ के साथ ऐसा काम…
4 hours ago