Kargil Vijay Diwas

Bhilai News: शहीद कौशल यादव के शहादत दिवस पर शहर के लोगों ने दी श्रध्दांजली, मौके पर कई दिग्गज मंच पर नजर आए

Bhilai News: शहीद कौशल यादव के शहादत दिवस पर शहर के लोगों ने दी श्रध्दांजली, मौके पर कई दिग्गज मंच पर नजर आए Kargil Vijay Diwas

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 04:22 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 4:20 am IST

भिलाई: Kargil Vijay Diwas कारगिल विजय दिवस के एक दिन पहले शहीद कौशल यादव के शहादत दिवस पर शहर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। हुडको स्थित शहीद कौशल यादव स्मारक स्थल पर शहीद कौशल यादव की माता भी पहुंची। इस मौके पर शहर के कई दिग्गज एक मंच पर नजर आए। खासकर स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से लाया गया, ताकि वे शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर देशसेवा के लिए खुद को तैयार कर सकें। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Jabalpur News: प्रेम का माया जाल: युवती ने पहले युवक को फंसाया, कही एसडीएम में पोस्टिंग मिलने की बात और हो गई फुर्र

Kargil Vijay Diwas इस मौके पर एनसीसी घुड़सवार रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट डॉ. राजकुमार गढ़पाइले ने कहा कि- शहीद को याद करने का मकसद यहीं है कि हमें अपने हीरो बनाने होंगे जो हमारे बीच के हो और बच्चों के बीच में देशप्रेम भी जागे। वहीं पूर्व सैनिक अरूण सिसोदिया ने कहा कि शहादत को याद करने शहर के जनप्रतिनिधि भी राजनैतिक सीमाओं को तोड़ते हैं और यह अच्छी परम्परा है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने परिवार से कम से कम एक युवा सेना में जरूर भेंजे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers