IPS Ratan Lal Dangi gets doctoral degree | IPS Ratan Lal Dangi Latest News

Doctoral Degree to IPS Dangi: सीनियर IPS अफसर रतनलाल डांगी को डॉक्टरेट की उपाधि.. नक्सल उन्मूलन से जुड़े विषय पर किया हैं शोध..

गौरतलब हैं कि, रतन लाल डांगी ने अपने सेवा की शुरुआत देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग से ही की थी। वे एसडीओपी उत्तर बस्तर कांकेर, एसपी पश्चिम बस्तर बीजापुर, एसपी उत्तर बस्तर कांकेर, एसपी बस्तर, डीआईजी उत्तर बस्तर कांकेर एवं दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पदस्थ रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2024 / 01:03 PM IST
,
Published Date: June 23, 2024 1:03 pm IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ कॉडर के वरिष्ठ भापुसे अफसर रतन लाल डांगी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्हें दुर्ग जिले के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने डॉक्टर की उपाधि प्रदान की है। (IPS Ratan Lal Dangi gets doctoral degree) रतन लाल डांगी ने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. सुनीता मिश्रा, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान शासकीय नवीन महाविद्यालय, खुर्सीपार, भिलाई एवं सहायक निर्देशक डॉ. प्रमोद यादव विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, दुर्ग के निर्देशन में पूरा किया है।

रायपुर में पति ने की पत्नी से ऐसी हैवानियत, वीडियो देख दहल उठेगा आपका दिल

IPS Ratan Lal Dangi Latest News

रतन लाल डांगी के शोध का विषय था “छत्तीसगढ़ में माओवादी समस्या के उन्मूलन में सहायक पुलिस आरक्षकों की भूमिका (जिला बीजापुर के संदर्भ में)”। गौरतलब हैं कि, रतन लाल डांगी ने अपने सेवा की शुरुआत देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग से ही की थी। वे एसडीओपी उत्तर बस्तर कांकेर, एसपी पश्चिम बस्तर बीजापुर, एसपी उत्तर बस्तर कांकेर, एसपी बस्तर, डीआईजी उत्तर बस्तर कांकेर एवं दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पदस्थ रहे हैं।

इस दौरान उनके नेतृत्व में कई बड़े नक्सल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। हालाँकि इस दौरान कई बड़ी नक्सल घटनाएं भी सामने आती रही थी। (IPS Ratan Lal Dangi gets doctoral degree) इस दौरान उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में उभरी समस्या माओवाद को नजदीक से देखा है एवं इसका मुकाबला भी किया है। जिला बीजापुर में पुलिस अधीक्षक रहते हुए नक्सलियों के विरुद्ध अभियानों का नेतृत्व करने से उनको महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा दो बार पुलिस वीरता पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers