कोमल धनेसर, भिलाई:
Bhilai ITI Student Suicide: भिलाई के रूंगटा कॉलेज में आईटीआई के एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम निखिल वर्मा है जो दुर्ग जिले के ग्राम डोड़की का रहना वाला था और हाल ही में दीपावली की छुटि्टयों के बाद घर से लौटा था। निखिल ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने सुसाइड करने का कारण तो नहीं बताया, लेकिन अपने पैरेंट्स से माफी जरूर मांगी है।
निखिल का नहीं था किसी से अनबन
Bhilai ITI Student Suicide: इधर निखिल के फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही हॉस्टल के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जामुल पुलिस ने शव का पंचनामा पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी इसकी खबर दे दी है। निखिल के जीजा का कहना है कि निखिल पढ़ने में अच्छा था और उसके दोस्त भी कम थे। उसका न किसी के साथ कोई विवाद था और न ही घर पर किसी से कोई अनबन थी। फिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया परिवार समझ नहीं पा रहा है। उसने बताया कि गांव से लौटने के बाद निखिल उनके घर भी आया था तब भी वह नॉर्मल ही था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।
Son Killed Father : कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा…
10 hours ago