Free wood will be available for funeral in Muktidham : दुर्ग। दुर्ग नगर पालिक निगम द्वारा विधायक अरूण वोरा के मार्ग दर्शन में महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा अंतिम संस्कार के समय निःशुल्क लकड़ी एवं कण्डा दिये जाने की घोषणा बजट की सामान्यसभा अनुसार आज से प्रारंभ कर दिया गया है। अंतिम संस्कार के दौरान सभी वर्गों को निःशुल्क लकड़ी एवं कण्डा प्रदाय किये जाने से मृतक परिवार को कॉफी सुविधा इस योजना से मिलेगी। योजना का लाभ नगर निगम दुर्ग के निवासरत मृतक के परिवार को मिलेगा।
महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा गरीब लागों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए निःशुल्क लकड़ी, कंडा उपलब्ध कराना उनकी दूर दृष्टि एवं जनहित में सोच को दर्शाता है। नगर निगम द्वारा इस संबंध में निविदा जारी कर कार्यादेश जारी कर दिया गया है। दाह संस्कार के दौरान प्रत्येक शव पर 2200/- का खर्च आएगा। शव दाह हेतु 3 क्विंटल लकड़ी एवं 200 नग कण्डा निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
Read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, करियर में होगी उन्नति, मिलेगी अपार धन-दौलत
Free wood will be available for funeral in Muktidham : शिवनाथ नदी मुक्तिधाम, हरनाबांधा मुक्तिधाम में ठेकेदार द्वारा लकड़ी एवं कण्डा की व्यवस्था रखा जाएगा। शेष स्थानों पर उरला, रायपुरनाका, पोटियाकला मुक्तिधाम के लिए आवश्यकतानुसार मांग आने पर तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए की यह सुविधा दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के 5 मुक्तिधाम में व्यवस्था की जाएगी।
CG Liquor scam: कवासी लखमा पर ED ने कसा शिकंजा!…
9 hours ago