दुर्ग: जिले में जिला कलेक्टर की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई हैं। यहाँ कलेक्टर ने एक प्राइवेट अस्पताल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया हैं। अस्पताल में अब नए मरीजों की भर्ती भी नहीं की जा सकेगी जबकि वहां पहले से दाखिल मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले के दूसरे अस्पताल प्रबंधकों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं।
जानकारी के मुताबिक़ जिस निजी अस्पताल पर यह कार्रवाई हुई हैं वहां के प्रबंधन पर पिछले दिनों एक गर्भवती महिला के मौत को छिपाने और मामले को दबाने के आरोप लगे थे। इसी सम्बन्ध में यह कार्रवाई सामने आई हैं।