दुर्ग: छत्तीसगढ़ में नए सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने निगम मंडल आयोग की राजनीतिक नियुक्तियां समाप्त कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने पुरानी नियुक्तियां समाप्त की है और इसकी सूचना समस्त विभाग और सचिवों को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।
वही इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में शुमार राजेंद्र साहू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजेंद्र साहू दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष के पद पर थे। कांग्रेस शासन काल में उनकी यह नियुक्ति साल भर पहले ही हुई थी। राजेंद्र साहू ने सहकारी संस्थाएं के पंजीयक को प्रेषित किया है। बता दें कि राजेंद्र साहू जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भी थे। दुर्ग के केंद्रीय सहकारी बैंक में तालपतरी घोटाले की गूँज के बाद तत्कालीन सीएम ने पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा को हटाते हुए पिछले साल नवम्बर में उनकी जगह राजेंद्र साहू को यह पद सौंप दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ नियुक्ति के दौरान जवाहर वर्मा बीएसपी कर्मचारी भी थे लिहाजा इसे लेकर भी विवाद सामने आया था
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से आज ही निगम, मंडल के राजनैतिक नियुक्तियों को शून्य करते हुए अलग-अलग आदेश निकाले गए है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
Follow us on your favorite platform: