death of minor

Bhilai News: सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से नाबालिग की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम

Bhilai News: सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से नाबालिग की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम death of minor

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 07:29 AM IST
,
Published Date: July 26, 2023 7:29 am IST

भिलाई: death of minor भिलाई के तालपुरी बायोडायवर्सिटी पार्क के पास देर शाम एक डबरा में डूबकर 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक केवल हुडको का रहने वाला है । बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त के साथ वहां गया था और सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर स्लिप हो गया और वहां मौजूद डबरा में गिर पड़ा। तभी उसके दोस्त ने इसकी सूचना घरवालों को दी और एसडीआरएफ की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। तब तक वह डूब चुका था जिसे एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। शव को पुलिस को सौंप दिया गया है।

Jabalpur News: प्रेम का माया जाल: युवती ने पहले युवक को फंसाया, कही एसडीएम में पोस्टिंग मिलने की बात और हो गई फुर्र

death of minor यह पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। एसडीआरएफ की टीम के सदस्य ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम पहुंच गई, लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। बता दें कि हुडको के सामने यह साल पूरे का बायोडायवर्सिटी पार्क काफी बड़े क्षेत्र में फैला है और यहां पर मुरूम खोदने के बाद डबरा बन चुका है जिसमें बारिश के बाद काफी पानी भरा हुआ था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers