दुर्ग: लोकसभा क्षेत्र में चुनावी दंगल आज अपने पूरे चरम पर रहा। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। (Congress Mahilaon ko degi 1-1 lakh rupye) भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल की नामांकन रैली में जहां प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय शामिल हुए तो वही कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ही तरफ से जमकर सियासी बयानबाजी हुई।
उम्मीदवार विजय बघेल ने इस मौके पर सीधे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि एक लाख रूपये बांटने का इतना पैसा कहां से लायेंगे? उनको हिसाब नही आता, उसके नेता भी नही सिखाते। वे एक-एक लाख रुपये इटली से अपने मामा घर से पैसा लेकर बाटेंगे क्या?
विजय बघेल आगे कहा कि प्यार बांटने चले है, पहले खुद तो शादी कर ले। विजय बघेल ने पूर्व सीएम भूपेश को लपेटे में लेते हुए कहा, भूपेश बघेल कैरम के बेजोड़ खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने ऐसे स्ट्राइक मारा कि उनके सारे नेता तीतर-बितर हो गए है।
नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे सीएम साय ने जीत का अंतर बताते हुए दुर्ग में बड़ी जीत मिलने का दावा किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, विजय बघेल को इस बार 6 लाख वोट से जिताना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए कहा, इस बार कांग्रेस को जीरो में आउट करना है। मोदी की गारंटी हमने सांय सांय पूरी की है, ये सब देखकर कांग्रेसी आएं बाएं हो रहे है।