CM Bhupesh Baghel's visit tomorrow, will participate in many programs:

सीएम भूपेश बघेल का कल का दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

सीएम भूपेश बघेल का कल का दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत : CM Bhupesh Baghel's visit tomorrow, will participate in many programs

Edited By :   Modified Date:  June 8, 2023 / 10:41 PM IST, Published Date : June 8, 2023/10:37 pm IST

बिलासपुर । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल शुक्रवार 9 जून को बालोद, कबीरधाम और बिलासपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री  बघेल सुबह 11.25 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा बालोद जिले के दल्ली राजहरा के लिए प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 12 बजे से वहां फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज का 83वां स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात दल्ली राजहरा से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे जिला मुख्यालय कवर्धा के न्यू पुलिस लाईन हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां दोपहर 2 बजे से आयोजित नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड का लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े :  CM भूपेश के पिता अस्पताल में भर्ती, घर में गिरने के बाद आई थी चोट

जिला कार्यालय कबीरधाम में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही नवनिर्मित पौनी-पसारी परिसर का लोकार्पण करेंगे और गांधी मैदान में आयोजित ‘वार्षिक अधिवेशन-2023’ चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज एवं नवनिर्मित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम पश्चात शाम 4.35 बजे कवर्धा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.55 बजे बिलासपुर पहुचेंगे और वहां से प्रस्थान कर रात्रि 10.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।

यह भी पढ़े :   Sehore borewell rescue : 40 घंटे पहले ही हो गई थी सृष्टि की मौत, प्रभारी कलेक्टर बोले- बॉडी बहुत डिकॉम्पोज्ड हालात में मिली, इधर, खेत मालिक पहुंचा सलाखों के पीछे