दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का पाटन शहर #स्वच्छ_भारत_अर्बन का नया मॉडल है। साफ़-सुथरी चौड़ी सड़कें, उन्नत शौचालय, हरियाली, आधुनिक कूड़ा प्रबंधन इस शहर की खासियत है। साथ में स्वच्छता दीदियों के सहयोग और आम जनता एवं प्रशासन की साझी कोशिशों ने आज पाटन को स्वच्छ भारत अर्बन के प्रेरणाप्रद एवं सर्वाधिक स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल करा दिया है।
छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले का पाटन शहर #स्वच्छ_भारत_अर्बन का नया मॉडल है।
साफ़-सुथरी चौड़ी सड़कें, उन्नत शौचालय, हरियाली, आधुनिक कूड़ा प्रबंधन तो इस शहर की खासियत है ही साथ में स्वच्छता दीदियों के सहयोग और आम जनता एवं प्रशासन की साझी कोशिशों ने आज पाटन को स्वच्छ भारत अर्बन के… https://t.co/jnQRaRSvGv
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 20, 2023