CM कका की सौगात.. अब इस टाउनशिप के लोगों को भी मिलेगा 'हाफ बिजली बिल' योजना का फायदा.. आदेश जारी | CG Half Bijli Bill Yojana 2023

CM कका की सौगात.. अब इस टाउनशिप के लोगों को भी मिलेगा ‘हाफ बिजली बिल’ योजना का फायदा.. आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2023 / 09:22 PM IST
,
Published Date: August 11, 2023 9:22 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना का लाभ अब भिलाई स्पील प्लांट (बीएसपी) टाउनशिप के लोगो को भी मिलेगा। अबतक यह क्षेत्र सरकार की इस योजना से अछूता था लेकिन नएआदेश में इसका लाभ टाउनशिप को दिए जाने का आदेश दिया गया है। (CG Half Bijli Bill Yojana 2023) राज्य शासन के ऊर्जा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। सितम्बर महीने के पहले तारीख से टाउनशिप भी इस योजना में शामिल हो जाएगा।

जनरल टिकट पर क्या ट्रेन बदल-बदलकर पूरा कर सकते हैं सफर? जान लें रेलवे का ये जरूरी न‍ियम 

क्या हैं बिजली बिल हाफ योजना

दरअसल मार्च 2019 को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह की गई 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशाली विद्युत की दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही है। इससे पहले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पर 4.50 रुपए देने पड़ते थे। लेकिन वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट बिजली खपत पर 2.50 रुपए देने होते हैं। राज्य के सभी बीपीएल एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए खास तौर पर इस योजना को लागू किया गया है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं की बिजली बिल की बकाया राशि शेष नहीं होनी चाहिए। (CG Half Bijli Bill Yojana 2023) तभी आप बिजली बिल में 50% की छूट प्राप्त कर सकेंगे। अब तक इस योजना के माध्यम से 41.94 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा चुका है। और 16.82 लाख बीपीएल बिजली उपभोक्ताओं को लाभ दिया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers