Made the woman walk over sharp nails and burning coals

Durg News: अंधविश्वास की भेंट चढ़ी महिला.. टोनही बताकर नुकीले कील और धधकते अंगारों पर चलाया

अंधविश्वास की भेंट चढ़ी महिला.. टोनही बताकर नुकीले कील और धधकते अंगारों पर चलाया Made the woman walk over sharp nails and burning coals

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2023 / 04:57 PM IST
,
Published Date: March 25, 2023 4:55 pm IST

दुर्ग। आज भी अंधविश्वास का जहर लोगों की जान पर बना हुआ है। विज्ञान के इस युग मे भी लोग अपने सगे रिश्ते पर भी कई आरोप महज शंका के आधार पर मढ़ रहे है। ऐसा ही मामला दुर्ग जिले में निकलकर सामने आया है जहां एक सामूहिक परिवार की महिला को टोनही बताकर उसे झाड़फूंक के नाम पर नुकीले किलो और धधकते अंगारों पर चलाया गया। जख्मी महिला के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जो अपराध दर्ज किए गए वे नाकाफी थे। महज 2 दिन में ही सभी आरोपी जेल से बाहर हो गए।

Read more: डबल मर्डल का खुलासा.. इस वजह से आरोपी ने वारदात को दिया था अंजाम

अब अस्पताल से जख्मी महिला न्याय की गुहार लगा रही है , वहीं पुलिस की कमजोर विवेचना पर अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ ही अपराध दर्ज कराने की मांग की है। 3 दिन पूर्व जेवरा सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम करहिडीह की पीड़ित महिला ने शिकायत किया कि उसे टोनही कहकर कई महीनों से प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन हद तो तब हो गई जब वे ही आरोप लगाने वाले जेठानी देवरानी और देवर उसे एक तांत्रिक के पास ले गए, जहां उसे नाबालिग तांत्रिक ने पहले तो नुकीले किलो पर चलाया उसके बाद उसे धधकते अंगारों पर 12 बार आरपार होने कहा गया।

Read more: पिता और सौतेली मां के बीच आ रही थी मासूम, रास्ते से हटाने के लिए गला दबाया, फिर भी नहीं हुई मौत तो.. 

महिला ने अपने आपको टोनही ना होने का सबूत देने नंगे पांव अंगारों पर तड़प-तड़पकर चलते रही। महिला के पाव में फफोले ही फफोले पड़ गए उसके बाद भी महिला के भीतर बैठे टोनही को भगाने 2 दिन बाद किसी अन्य तांत्रिक के पास ले जाने की बात नाबालिग तांत्रिक ने की। घर वापस लौटने के बाद पीड़ित महिला ने बहुत मजबूर होकर इसकी शिकायत जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में जाकर की,,पुलिस ने महिला की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ टोनही उत्पीड़न के तहत अपराध दर्ज किया। इसके साथ ही उसे आग पर चलाकर प्रताड़ित किये जाने पर महज मामूली धाराएं लगाई। पुलिस की ढीली विवेचना से आरोपियों को महज 2 दिन में ही कोर्ट से जमानत मिल गई, जबकि पीड़ित महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Read more: डंडे से पीट-पीटकर ले ली सहकारी समिति के अध्यक्ष की जान, रोंगटे खड़े कर देगी वजह 

महिला के पांव अब भी घाव से भरे हुए है वे चलने फिरने में असमर्थ है,इस मामले में महिला और उसकी परिजन ने पुलिस पर आरोपियों से साठ गांठ का आरोप लगाया तो वही जिला न्यायालय के सीनियर अधिवक्ता ने पुलिस की कार्यवाही को जानबूझकर कमजोर होना बताते हुए पुलिस पर अपराध दर्ज करने की मांग की है। अधिवक्ता ने साफ तौर पर कहा है कि उक्त घटना में महिला की जान खतरे में थी उसकी कभी भी जान जा सकती थी ऐसे में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया जाना था। IBC24 से आकाश राव मदने की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें