भिलाईः BJP MLA Vidya ratan Bhasin passed away केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि वैशाली नगर सीट से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का आज दोपहर निधन हो गया। विद्यारतन भसीन ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि विधायक भसीन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज उनका निधन हो गया।
BJP MLA Vidya ratan Bhasin passed away मिली जानकारी के अनुसार विद्यारतन भसीन लंबे समय से स्वास्थ्य संबंध समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें राजधानी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।
बता दें कि विद्यारतन भसीन दो बार विधायक रह चुके हैं और मौजूदा समय में वैशाली नगर सीट से विधायक थे। इससे पहले वे एक बार महापौर भी रह चुके हैं। ज्ञात हो कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में विद्यारतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी को 20 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया था।
Follow us on your favorite platform: