Bhilai Bull Attack Video: The old man was going to buy grocery

Bhilai Bull Attack Video: किराना सामान लेने जा रहा था बुजुर्ग, बीच रास्ते में सांड ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में तोड़ा दम

किराना सामान लेने जा रहा था बुजुर्ग...Bhilai Bull Attack Video: The old man was going to buy grocery items, the bull attacked him on the way

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: March 31, 2025 / 02:35 PM IST
,
Published Date: March 31, 2025 2:35 pm IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time -:-
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      भिलाई: भिलाई नगर निगम के मॉडल टाउन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक 81 वर्षीय बुजुर्ग की सांड के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सियाराम साहू किराना दुकान से सामान लेने निकले थे लेकिन रास्ते में आवारा सांडों का जमावड़ा था। इसी दौरान अचानक एक सांड दौड़ता हुआ आया और बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने अपने सींग से बुजुर्ग के पेट पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

      Read More: New Rules For Illegal Colonies: अवैध कॉलोनी बनाने पर होगी 10 साल जेल, एक महीने में सरकार ला रही है नया कानून

      परिजनों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद भी नगर निगम प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मॉडल टाउन समेत कई इलाकों में आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वार्ड 3 के पार्षद हरिओम तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी निगम अधिकारियों को दी गई थी लेकिन उन्होंने सिर्फ एक सांड को पकड़कर खानापूर्ति कर ली।

      Read More: MP Electricity Bill Rate: प्रदेश में बिजली फिर महंगी! एक अप्रैल से लागू होंगी नई रेट, जानिए गर्मी में आपके बिल पर कितना पड़ेगा असर

      पार्षद ने आरोप लगाया कि गौठान में पकड़े गए मवेशियों को कुछ दिनों बाद छोड़ दिया जाता है, जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से आवारा मवेशियों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

      सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत कैसे हुई?

      81 वर्षीय सियाराम साहू किराना दुकान से सामान लेने जा रहे थे, तभी एक सांड ने उन्हें टक्कर मार दी और अपने सींग से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

      घटना के बाद नगर निगम की क्या प्रतिक्रिया रही?

      नगर निगम की टीम ने केवल एक सांड को पकड़कर कार्रवाई पूरी कर ली, जबकि मोहल्ले में अब भी कई आवारा मवेशी घूम रहे हैं।

      शहर में आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं?

      स्थानीय पार्षदों ने इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन निगम द्वारा पकड़े गए मवेशियों को कुछ समय बाद फिर से छोड़ दिया जाता है, जिससे समस्या बनी रहती है।

      क्या पीड़ित परिवार को कोई सहायता दी गई है?

      फिलहाल, प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक या अन्य सहायता प्रदान करने की घोषणा नहीं की गई है।

      स्थानीय लोग इस समस्या से निपटने के लिए क्या चाहते हैं?

      निवासियों ने नगर निगम से स्थायी समाधान निकालने, आवारा मवेशियों को सुरक्षित रूप से गौशालाओं में भेजने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।