भिलाई: बीएसपी के इस्पात भवन में तांडव मचाने वाली इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट की एजीएम प्रियंका होरो को बीएसपी प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। कल दोपहर को इस महिला अधिकारी ने ऑफिस में जमकर उत्पात मचाया। न सिर्फ महिला ट्रेनी के सिर पर टिफिन से वार किया, बल्कि दफ्तर में कंप्यूटर, सीटीटीवी कैमरा तोड़ने, सीआईएसएफ के जवानों से बद्तमीजी सहित कई दस्तावेजों में पानी डालने जैसी हरकतें की। इस महिला अधिकारी के उत्पात से दहशत में आए कर्मियों ने इसकी शिकायत की। वही महिला की सारी हरकत सीसीटीवी में भी कैद हो गई और खूब वायरल भी हो रही है। जिसके बाद बीएसपी प्रबंधन ने आज देर शाम इसे सस्पेंड कर दिया है।
Imad Wasim Retirement: पाकिस्तान के इस स्टार क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास.. सामने आई ये बड़ी वजह
इधर जिस ट्रेनी को महिला अधिकारी ने सिर पर पर वार किया था वह कल शिकायत लेकर भट्टी थाना भी पहुंची थी, लेकिन आज उसने अपनी शिकायत वापस ले ली। बता दें कि इस महिला अधिकारी ने 2021 में भी इसी तरह का उत्पात मचाया था,लेकिन उस वक्त इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला का पति भी बीएसपी में अधिकारी है, लेकिन वह अपने पति के साथ नहीं रहती है। फिलहाल प्रबंधन पूरे मामले में इंक्वारी करेगा। अगर इस एजीएम के खिलाफ चार्जशीट जारी होती है तो उसे सीडीए रूल्स के तहत बड़ी सजा हो सकती है।
Komal Dhanesar IBC24
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें